बोकारो: सोशल मीडिया के माध्यम से महिला को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान #पाण्डे #टोला बालीडीह निवासी सुजीत तिवारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने फेसबुक अकाउंट से महिला के फेसबुक अकाउंट पर लगातार अश्लील वीडियो भेज रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।