कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री बी. साईराम ने आज संध्या उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के साथ औपचारिक मुलाकात की।मुलाकात के दौरान दोनों पदाधिकारियों के बीच बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों को रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा सहित सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही बेलगड़िया टाउनशिप को सहयोगात्मक तरीके से विकसित करने पर चर्चा हुई।मुलाकात के दौरान केन्दुआडीह में गैस रिसाव के नियंत्रण और लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, कोल इंडिया लिमिटेड के सीएमडी श्री बी. साईराम, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीएमडी श्री मनोज अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) श्री मुरली कृष्ण रमैया व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।