धनबाद: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के अल्पसंख्यक समुदाय के मंत्री जमा खान का धनबाद आगमन पर भाजपा नेता राम मोहन सिंह एवं संजय सिंह के आवास पर गुरुवार को गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।मंत्री जमा खान निजी कार्य से धनबाद आए हुए थे। इस अवसर पर राजनीतिक एवं सामाजिक विषयों को लेकर आपसी संवाद हुआ। बैठक के दौरान जदयू संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा पार्टी को आगे बढ़ाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम में जदयू के कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें राम स्वरूप यादव, लालू सहवादी, वीरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, सैलेश सिंह, विकास सिंह, राहुल रवानी, गणेश पांडेय, नौशाद रिज़वान,सतीश सिंह एवं जदयू नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी नेताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आपसी समन्वय के साथ आगे बढ़ने पर जोर दिया।कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और उपस्थित नेताओं ने भविष्य में भी इस तरह के संवाद को जारी रखने की बात कही।