धनबाद : उत्पाद विभाग धनबाद की टीम ने मनियाडीह थाना क्षेत्र के जीतपुर बस्ती में अवैध शराब निर्माण करने वाली एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है।उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान करीब 1200 लीटर स्प्रिट, विभिन्न ब्रांडों की 175 लीटर अवैध विदेशी शराब, साथ ही भारी मात्रा में खाली बोतलें, स्टिकर, कॉर्क और अन्य सामग्री बरामद की है। इस कार्रवाई में गिरिडीह उत्पाद विभाग की टीम का भी सहयोग रहा।उत्पाद निरीक्षक कुमार सत्येंद्र ने बताया कि जब्त की गई शराब की बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि यह अवैध शराब का कारोबार डब्लू मंडल और मकान मालिक टीकाराम के द्वारा संचालित किया जा रहा था। दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि डब्लू मंडल के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध शराब निर्माण को लेकर कार्रवाई की जा चुकी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि तैयार की गई अवैध शराब को आसपास के होटलों में तथा संभवतः बिहार में भी खपाया जा रहा था।फिलहाल उत्पाद विभाग मामले की गहन जांच में जुटा हुआ है।