वार्ड संख्या 31 32 और 33 के ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांगधनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को धनबाद नगर निगम आयुक्त को धनबाद क्षेत्र के ज्वलन्त समस्याओं के निराकरण हेतु निम्नलिखित 12 सूत्री माँग सौंपा।मांग पत्र में इन्टिग्रेटेड सड़क निर्माण के नाम पर विभिन्न क्षेत्र में सड़क एवं नालियों का निर्माण छोड़ दिया गया है, जिससे की आये दिन दुर्घटनाएँ होती रहती है एवं नालियों का निर्माण नहीं होने के कारण लोग गंदगी और सडांध बदबू से परेशान रहते हैं। साथ ही इससे तरह-तरह की भयावह बिमारियों के फैलने की भी आशंका बनी रहती है। वार्ड संख्या 32 में करबला रोड़ जो कि कतरास रोड, अम्बिका चेम्बर से गुजराती स्कूल कर्बला रोड़ होते हुए राजहंस मैशन के पास झरिया रोठ में मिलती है, इसका निर्माण कराया जाय। क्योंकि यह रोड़ मार्केट एरिया में होने के कारण ज्यादा व्यस्त रहने से जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है जिससे यहाँ आने-जाने वाले लोगों को ज्यादा कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। रे टॉकिज के पास टेक्सटाईल मार्केट के पीछे का सड़क लम्बे समय से काफी जर्जर स्थिति में रहने के कारण इस रास्ते आने-जाने वाले लोगों को निगम भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसका निर्माण कराना अति आवश्यक है।संख्या 32 में वेलेनटिनों ग्रीन होटल से होते हुए विकास नगर के बिचली दुकान तक यहाँ के आमजनों को काफी जाने वाली सड़क लंबे समय से टूटा हुआ है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह घनी आबादी वाला क्षेत्र भी है जिसका निर्माण कराना अति आवश्यक है। वार्ड संख्या 32 में सांसद निधि से निर्मित जलापूर्ति पाईप जगह-जगह फट जाने के कारण पानी की बर्बादी के साथ-साथ वहाँ की सड़क भी खराब हो गयी है।मटकुरिया श्मशान घाट (मुक्ति धाम) की टूटी हुई सीढ़ियों एवं खराब पड़े लाईटस् को यथाशीघ्र मरम्मत कराया जाय।मटकुरिया विद्युत शवदाह गृह का निर्माण अधूरा रहने से वहाँ काफी परेशानी होती है। इस पूर्ण रूपेण निर्माण का काम कराया जाय। वार्ड संख्या 31 में शंभू धर्मशाल के सामने का एवं टिकिया मुहल्ला पुराना बाजार से निकलने वाला नाला का निर्माण कराया जाय जिससे कि साफ-सफाई सही ढंग से हो और लोगों को गंदगी एवं दुर्गंध से राहत मिल सके।पुराना बाजार रोड का निर्माण सही ढंग से नहीं हो पाया है, इसका विभागीय अधिकारियों से जाँच कराकर सड़क निर्माण संबंधी त्रुटि को दूर किया जाय।शहर में बन्द पडे स्ट्रीट लाईटस के कारण आये दिन रात के अंधेरे में अक्सर दुर्घटनाएँ होती रहती है। रात में अंधेरा रहने के कारण चोर-उच्चके इसका फायदा उठाते रहते हैं। अतः बंद पडे स्ट्रीट लाईटस् को अविलम्ब ठीक कराया जाय ताकि रात में राहगीरों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।वार्ड संख्या 33 शास्त्री नगर पश्चिम में बी.सी.सी.एल. क्वार्टर के सामने रोड एवं नाली काफी जर्जर है जिसे अविलम्ब दुरूस्त कराया जाय एवं वार्ड संख्या 33 में अशोक नगर का बड़ा नाला पर अवैध निर्माण के कारण नाले का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। जिसको अतिक्रमण मुक्त कराकर नाले का निर्माण कराया जाय। कमिटी इन 12 सूत्री वांछित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए इसे शीघ्र पूरा करने की कृपा करने का आग्रह किया । कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल में राजेश्वर सिंह यादव योगेंद्र प्रसाद योगी, राम जी भगत, कामता प्रसाद पासवान,विंध्याचल यादव, राहुल महतो समेत अन्य थे।