जमुआ थाना के नए थानाप्रभारी के रूप में विभूति देव ने #शनिवार को योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास से पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व में वह बेंगाबाद थाना में एसआई के रूप में कार्यरत थे।पदभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी विभूति देव ने कहा कि #अपराध पर #अंकुश लगाना एवं #आमजनता की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है और पहली #प्राथमिकता भी है। थाना क्षेत्र की जनता को कोई भी परेशानी होती है तो वे सीधे थाना में संपर्क कर सकते हैं। जनता #पुलिसप्रशासन का साथ दें। पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तैयार रहेगी।