धनबाद। बरवाअड्डा स्थित सिंबायोसिस किड्स स्कूल में रविवार को किड्स कार्निवल–2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विश्वजीत पॉल (प्रोफेसर, आईआईटी–आईआईएम धनबाद) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सिंदरी के पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, विद्यालय के निदेशक आशीष मंडल, प्राचार्या रीना मंडल, सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल के सचिव धरणीधर मंडल, प्राचार्या विद्या सिंह एवं बरनाली गुप्ता उपस्थित रहीं।कार्यक्रम की शुरुआत श्लोक पाठ एवं मधुर स्वागत गीत ‘मंगलदीप जले’ से हुई, जिससे पूरा विद्यालय परिसर सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से भर उठा। प्ले ग्रुप के नन्हे बच्चों द्वारा ‘मेरी क्रिसमस’ गीत पर प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल जीवंत हो उठा।मुख्य अतिथि डॉ. विश्वजीत पॉल ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की छिपी प्रतिभा सामने आती है। इससे उनमें आत्मविश्वास, रचनात्मक सोच, सीखने की ललक और टीमवर्क की भावना विकसित होती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की सराहना करते हुए इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।किड्स कार्निवल के अंतर्गत लगभग 60 मॉडलों की बहुविषयक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें झारखंड मॉडल, बंगाली संस्कृति, सूर्य और तुलसी का महत्व, सोलर सिस्टम, वायुमंडल की परतें, दिन-रात का निर्माण, जंगल कटाई, गणितीय मॉडल, रेन डिटेक्टर और ऑटोमेटिक वाटर डिस्पेंसर जैसे आकर्षक मॉडल शामिल थे। बच्चों ने स्वयं अपने मॉडलों की जानकारी देकर सभी को प्रभावित किया। साथ ही फूड एवं गेम्स के स्टाल भी आकर्षण का केंद्र रहे।प्राचार्या रीना मंडल ने कहा कि विद्यालय बीते पाँच वर्षों से बच्चों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दे रहा है। वहीं निदेशक आशीष मंडल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी।