झारखंड कैडर की 1996 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वंदना डाडेल को केंद्र सरकार ने चीफ सेक्रेटरी रैंक (मुख्य सचिव स्तर) प्रदान कर दिया है।उनकी एम्पैनलमेंट फाइल को मंजूरी मिलने के बाद यह पदोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।वर्तमान में वंदना डाडेल गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव हैं।इससे पहले वे मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव (2023) भी रह चुकी हैं: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के करीबी अधिकारियों में शुमार वंदना डाडेल राज्य की सबसे वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी हैं।राज्य में फिलहाल तीन चीफ सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि कई वरिष्ठ अधिकारी सेवानिवृत्ति की कगार पर हैं।ऐसे में वंदना डाडेल की यह पदोन्नति झारखंड के लिए मुख्य सचिव पद के दावेदारों की लाइन को मजबूत करती है।सरकारी सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में मुख्य सचिव सहित कई शीर्ष प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति होनी है।इस लिहाज से वंदना डाडेल अब राज्य की सबसे मजबूत दावेदारों में शामिल हो गई हैं।