महुदा इंटर कॉलेज का कार्य और पूरा सिस्टम स्थानीय विधायक के आवास से संचालित होता है- भोला प्रमाणिक (पूर्व छात्र नेता)कतरास: महुदा कॉलेज के मुख्य द्वार पर दो दिनों से धरना दे रहे बर्खास्त शिक्षक सुरेश कुमार रजक व द्वारपाल गौतम कुमार महतो ने महुदा इंटर कॉलेज के सचिव दीप नारायण शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए। प्रेस को संबोधित करते हुए उक्त दोनों बर्खास्त कर्मियों ने बताया कि कॉलेज में जब से सचिव के पद पर दीप नारायण शर्मा की नियुक्ति हुई है तब से कॉलेज में जमकर लूट और भ्रष्टाचार हो रहा है। अपने निजी लाभ के लिए अपने करीबियों को मनमाने तरीके से नियुक्ति की है। दीप नारायण शर्मा ने 1998 से 2014 तक महुदा इंटर कॉलेज का कर्मी बनकर ईपीएफओ का लाभ लिया है जबकि वे कभी यहाँ के कर्मचारी रहे ही नही। बताया कि वे स्वयं इंटर और डिग्री कॉलेज में सचिव के पद पर बने हुए हैं। इतना ही नहीं डिग्री और इग्नू में प्रोफेसर भी है नियमावली की अनदेखी कर अपने बेटे को भी कॉलेज में अकाउंटेंट बना रखा है। अपने पद का दुरुपयोग कर हिस्ट्री में ऑनर्स करने वाले एक बाहरी व्यक्ति को हिंदी का प्रोफेसर नियुक्त किया है। पिछले कई सालों से अब तक ऑडिट नहीं करवाए हैं। उक्त दोनों कर्मियों ने बताया कि इन्हीं मामलों को लेकर आवाज उठाने एवं अपना बकाया वेतन की मांग करने के कारण उन्हें अनुशासन हीनता का झूठा आरोप लगाकर बर्खास्त किया गया है। जब तक पूरे मामले की जांच नहीं हो जाती है और बर्खास्त किये गए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की वापसी नही कर ली जाएगी तब तक यह अनशन चलता रहेगा। वही मामले को लेकर पूर्व छात्र नेता रहे भोला प्रमाणिक ने बताया कि महुदा इंटर कॉलेज का कार्य प्रणाली और पूरा सिस्टम स्थानीय विधायक के आवास से संचालित होता है। स्थानीय विधायक के आवास में ही शासी निकाय की बैठक होती है और वहीं से किसको नियुक्ति देना है किसको निकालना है यह सभी तय किए जाते हैं। भोला प्रमाणिक ने बर्खास्त शिक्षक व कर्मियों का पक्ष लेते हुए कहा कि इन लोगों को कई महीनो से बकाया वेतन नही मिला था, जिसको लेकर इन लोगों ने वर्तमान सचिव दीप नारायण शर्मा के समक्ष अपनी मांग रखी। लेकिन सचिव के द्वारा न केवल बदसलूकी किया गया बल्कि इन्हें बर्खास्त भी कर दिया गया, जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से दीपनारायण शर्मा सचिव बने हैं तब से कॉलेज में लूट, भ्रष्टाचार और राजनीति ज्यादा हो रहा है और पढ़ाई कम। उन्होंने भी सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। *आमरण अनशन से स्वास्थ्य बिगड़ा, जांच में पहुंचे डॉक्टरों की टीम* एकदिवसीय धरना एवं उसके पश्चात आमरण अनशन कर रहे दोनों कर्मियों की स्वास्थ्य में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर डॉक्टरों की टीम दोनों कर्मियों के स्वास्थ्य जांच करने के लिए महुदा इंटर कॉलेज पहुंची। डॉक्टर शोभा सिन्हा और एएनएम सुनीता देवी ने बताया कि एमओआईसी डॉ श्रीनाथ के निर्देश पर वे यहां स्वास्थ्य निरीक्षण करने पहुंची है। उन्होंने बताया कि अनशन कर रहे सुरेश रजक का बीपी कम हो गया है तथा उन्हें कमजोरी है जबकि गौतम महतो का बीपी कम है एवं एसिडिटी के कारण चेस्ट में दर्द हो रहा है। उन्होंने दोनों को दवाई लेने का सलाह दिया है हालांकि अनशन कर रहे कर्मियों ने दवाई लेने से साफ-साफ इनकार कर दिया। वही मामले को लेकर जब इंटर कॉलेज महुदा के सचिव दीप नारायण शर्मा को उनके मोबाइल नम्बर 7004720 312 पर कई बार फोन लगाया गया तो उनका फोन आउट ऑफ नेटवर्क बताया। वहीं इस संबंध में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल संख्या- 9204498154 पर फोन लगाया गया तो उनका फोन व्यस्त पाया गया। कोयलांचल क्राईम न्यूज़ संवाददाता विकाश गयाली कि रिर्पोट।वहीं देर शाम को अनशनकारियों के द्वारा स्थानीय बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो एवं महुदा कॉलेज के सचिव दीपनारायण शर्मा का पुतला भी दहन किया। मौके पर पूर्व छात्र नेता भोला प्रमाणिक, अधिवक्ता निर्मल रवानी, आजसू सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, गोकुल रजवार, राजकुमार नापित, समद अंसारी, भरत रजक, भगवती देवी, सुनीता देवी, शांति देवी, बसंती देवी, कलावती देवी, मीना देवी, रीता देवी, मिथिला देवी, मुनिया देवी, वेदिनी देवी, डूबी देवी, कुलधी देवी मौजूद थे।