*घटना में संलिप्त झारखंड-बिहार के चार अपराधी गिरफ्तार*चतरा :* सदर थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह के मंसूबो को नाकाम कर दिया हैं। सटीक सूचना तंत्र व त्वरित कार्रवाई के बदौलत पुलिस नें लूटकांड का महज 72 घंटे के भीतर उद्भेदन किया है। विगत तीन दिसंबर की रात संघरी घाटी में हुए टेम्पू लूटपाट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अपराधियों के पास से लूटा गया टेम्पू, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी झारखंड व बिहार के अलग-अलग ईलाकों के रहने वाले हैं।*संघरी घाटी में दिया गया था लूटकांड को अंजाम* एसडीपीओ संदीप सुमन नें बताया कि नितेश कुमार यादव ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि प्रतापपुर से चतरा आनें के दौरान संघरी घाटी के पास मोटरसाइकिल सवार 03-04 अपराधकर्मियों ने उनका पियागो टेम्पू (वाहन संख्या-JH02AC-9878) और दो मोबाइल फोन लूट लिया हैं। इस संदर्भ में सदर थाना कांड संख्या 389/25 दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि लूटपाट करने वाले अपराधी टेम्पू को बेचने या छुपाने की नीयत से हंटरगंज-जोरी होते हुए चिलाई की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विपिन कुमार और अनुसंधानकर्ता एसआई राहुल सिंह शामिल थे। टीम नें त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच 22 चतरा-डोभी मुख्यमार्ग पर भुइयाँडीह में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसडीपीओ नें बताया कि अभियान के दौरान ही सामने से आ रहे लूट के टेम्पू, अपराधियों और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को टीम ने घेरकर पकड़ लिया। छापेमारी में लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से लूटा हुआ पियागो टेम्पो, लूटा हुआ विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया हैं।*अंतर्राज्यीय गिरोह से है साठ-गांठ* एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक अपराधी बिरजू कुमार बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का निवासी है, जो इस लूटकांड में अंतर्राज्यीय संलिप्तता को दर्शाता है। वहीं अन्य तीन अपराधी विशाल पाण्डेय, कमलेश कुमार और चंदन कुमार चतरा जिले के ही सदर व राजपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। सभी गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।