धनबाद:गुरूवार को पहला कदम स्कूल में आयोजित त्रिदिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम के दूसरे दिन का प्रशिक्षण सत्र आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम में पहला कदम स्कूल की सचिव अनीता अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि गंगोत्री कुजू (पूर्व विधायक, मांडू) एवं भोगन सोरेन (सचिव, एस.के.एस.एन. ट्रस्ट) की गरिमामयी उपस्थिति रही।दिनभर चले प्रशिक्षण सत्रों का संचालन सी आर सी रांची से पधारे विशेषज्ञ मुकेश कुमार, सहायक प्रोफेसर (वाक् एवं श्रवण) द्वारा किया गया।प्रशिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने में पहला कदम स्कूल की टीम सुधा पांडेय, मेघा गुप्ता, जय भारत कुमार और एम.डी. अनवर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे सत्र में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।प्रतिभागियों ने दूसरे दिन श्रवण बाधित बच्चों की शीघ्र पहचान एवं प्रबंधन, प्रारंभिक हस्तक्षेप में फिजियोथेरेपी की भूमिका, प्रारंभिक हस्तक्षेप से स्कूल तैयारी तक संक्रमण, तथा सहायक उपकरणों एवं डिजिटल साधनों के उपयोग जैसे विषयों पर आधारित प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन सत्रों ने प्रशिक्षुओं को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के समर्थन हेतु आवश्यक सिद्धांत, व्यावहारिक ज्ञान और नवीन तकनीकों की बेहतर समझ प्रदान की।नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट और पहला कदम स्कूल विशेष बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सेवाओं और समग्र विकास के अवसर सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्यरत हैं। इसी उद्देश्य की दिशा में यह सीआरइ कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में उभर रहा है।