निरसा : गोपनीय सूचना के आधार पर निरसा पुलिस ने पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बीती रात लगभग दस बजे निरसा थाना क्षेत्र के भलजोरिया स्थित जगजीत सिंह उर्फ जीता सिंह के आवास पर छापमारी कर भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब सिगरेट के पैकेट, सहित अन्य सामान जप्त किया । उक्त जानकारी प्रेसवार्ता में दी गई ।प्रेसवार्ता में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ रजतमनी बाखला ने जानकारी देते हुई बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर निरसा थाना क्षेत्र के भलजोरिया स्थित जगजीत सिंह उर्फ जीता सिंह के आवास पर छापमारी की गई जंहा से भरी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के अवैध शराब ,सिगरेट,गिलास,अन्य सामान जप्त किया गया और जगजीत सिंह उर्फ जीता सिंह को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि छापमारी में निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह , एएसआई दीपू टोपो, एएसआई अजित कुजूर,हवलदार प्रह्लाद महतो,आरक्षी 2481 निरंजन आइद शामिल थे । उन्होंने जानकारी दी कि जगजीत सिंह उर्फ जीत सिंह अपने आवास में बजाप्ता कुर्सी टेबुल लगाकर लोंगो को शराब पिलाता था । आवास के पलंग के नीचे से विभिन्न ब्रांड मसलन आइकोनिक ह्वाइट ,मैकडोल,स्टर्लिंग रिजर्भ व्हिस्की ,रॉयल स्टेग ,रॉयल झारखण्ड,गॉड फादर बियर,किंग फिसर,ओल्ड मोक के 180,375,600,650 एम एल के बोतल में रखा बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जगजीत सिंह उर्फ जीता सिंह धंधे का पुराना खिलाड़ी है । वर्ष 2019 में कांड संख्या 272/2019, एवं कांड संख्या 127/2020 में जेल जा चुका है