रामगढ़ : साइबर फ्रॉड करने वाले एक व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।रामगढ़: आवेदक जवाहर लाल उम्र 60 वर्ष पे0 – स्व0 गणपत प्रसादवर्तमान पता क्वार्टर नम्बर – 598 / सी0डी0 स्टीम कॉलोनी पतरातु थाना- पतरातु जिला रामगढ़ के द्वारासाईबर अपराध थाना रामगढ़ में साईबर गिरोह द्वारा 7,80,000 / – ( सात लाख अस्सी हजार रूपया) का इनके एस0बी0आई बैंक खाता से अवैध निकासी कर लिए जाने के संबंध में साईबर थाना काण्ड सं0-08/2025 दिनांक 03.09.2025 धारा – 66 (C) / 66 (D) IT Act एवं 111 ( 2 ) (b ) /111 (4)/319 (2)/318 (4) / 316 (2) BNS दर्ज किया गया ।श्री अजय कुमार (भा०पु० से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा काण्ड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक ( मु०) सह थाना प्रभारी साईबर अपराध थाना रामगढ के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। गठित SIT टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अग्रतर अनुसंधान करते हुए देवघर जिला के ग्राम – बांदर वासा पो०- बाघमारी थाना – देवीपुर में छापामारी किया गया, जिसमें एकव्यक्ति जोगेन्द्र राणा, पे० – स्व० झगरू राणा, ग्राम-बांदर वासा, पो०- बाघमारी, थाना- देवीपुर,जिला – देवघर को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से पैन कार्ड एवं साईबर फ्रॉड में इश्तेमाल कियागया मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा साईबर फ्रॉड करने की बात कोस्वीकार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-जोगेन्द्र राणा, उम्र-33 वर्ष, पे0- स्व0 झगरू राणा ग्राम- बांदर वासा पो०- बाघमारी थाना – देवीपुरजिला – देवघरबरामद सामानों की विवरणी :-1. vivo कंपनी मोबाईल – 012. पैन कार्ड (DZIPR 2792Q ) – 01 ( जिसमें लालू राणा नाम अंकित)छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का नाम1. पु०नि० दिगम्बर पाण्डेय, साईबर थाना ।2. पु०नि० विकास आर्यन, साईबर थाना ।3. आ0 – 639 जितेन्द्र पासवान, साईबर थाना ।