उपायुक्त अजय नाथ झा ने गुरुवार को निर्देश दिया कि बोकारो जिले को निषिद्ध मादक पदार्थों से पूरी तरह मुक्त करने के लिए हर जरूरी कदम तेजी से उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि इस पहल को केवल एक कार्रवाई नहीं, बल्कि एक व्यापक अभियान के रूप में आगे बढ़ाया जाए और इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विभिन्न संस्थानों के जरिये बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि आयोजित सभी गतिविधियों की फोटो और वीडियो अनिवार्य रूप से तैयार कर निर्धारित पोर्टल पर अपलोड की जाएं।##प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा-उपायुक्त ने कहा कि निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध एक संयुक्त अभियान का प्रयास होनी चाहिए, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनता की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने इस अभियान में बेहतर कार्य करने वाले बच्चों, पुलिस कर्मियों एवं संबंधित अधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही। कार्यालय परिसर में कोई भी कर्मी या अधिकारी परिसर में नशा करते हुए पाए जाते हैं तो उनका वेतन निकासी बंद की जाएगी-#उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि जिले के किसी भी सरकारी कार्यालय परिसर में किसी भी कर्मी या अधिकारी द्वारा नशा के विरुद्ध सख्त निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है यदि कमी कार्यालय परिसर में नशा पान करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनके विरुद्ध वेतन निकासी पर अंतिम आदेश तक रोक रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी कार्यालय प्रधान को नशा मुक्ति से संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश भी दिया है।##नशीले पदार्थों जैसे गैर कानूनी गतिविधियों की जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1933 एवं 112 पर जानकारी दे-उपायुक्त ने कहा कि ड्रग्स/नशीले दवाओं की तस्करी अथवा क्रय-विक्रय, अफीम की अवैध खेती जैसे गैर कानूनी गतिविधियों की सूचना प्राप्त करने तथा ड्रग्स और नशीली दावों से संबंधित मामलों में परामर्श अथवा पुनर्वास से संबंधित सहायता के लिए मानस टोल फ्री नंबर 1933 जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त टोल फ्री संख्या 112 पर भी सूचना प्राप्त किया जा सकता है। उक्त दोनों हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया। ताकि उक्त नंबरों के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके। #पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बोकारो जिले को नशा मुक्त बनाने एवं युवाओं को नशे से बचाने को लेकर सभी विभागों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने, रोस्टर तैयार करने तथा रोस्टर के आधार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को भी कहा।