निरसा। बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए माया प्रिंटिंग प्रेस, निरसा के महर्षि दयानंद गुरुकुल के अध्यक्ष श्री हर हर आर्य को बच्चों के लिए उदारतापूर्वक खेल सामग्री दान की। यह दान माया प्रिंटिंग प्रेस के श्री निरंजन मिश्रा एवं श्री संतु मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।गुरुकुल के बच्चों के खेल व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दान की गई सामग्री में पूरा क्रिकेट किट (बैट, बॉल, स्टंप, आदि), बैडमिंटन रैकेट, के साथ-साथ अन्य आवश्यक खेल उपकरण शामिल हैं। इस दान से गुरुकुल के दर्जनों बच्चों को खेल सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।दान सामग्री ग्रहण करते हुए महर्षि दयानंद गुरुकुल के उपाध्यक्ष श्री मनु सिंह ने कहा, “श्री निरंजन मिश्रा जी एवं श्री संतु मिश्रा जी का यह दान गुरुकुल परिवार के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। बच्चों के चेहरे पर आई खुशी ही हमारा सबसे बड़ा पुरस्कार है। हम दोनों के प्रति गुरुकुल परिवार की ओर से हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हैं।” गुरुकुल के संगठन मंत्री प्रभु सिंह ने कहा किमाया प्रिंटिंग प्रेस द्वारा किया गया यह दान सामाजिक उत्तरदायित्व की एक मिसाल है, जो समाज में अन्य लोगों को भी शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित करेगा।इस अवसर पर गुरुकुल के अध्यक्ष श्री हरहर आर्य, उपाध्यक्ष श्री मनु सिंह, संगठन मंत्री श्री प्रभु सिंह, दानदाता श्री संतु मिश्रा, समाजसेवी श्री अमरीक सिंह सहित गुरुकुल के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।