गिरिडीह शहर में ब्लैक शीशा लगे चारपहिया वाहनों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया। नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर तक यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान लगभग 15 वाहनों को रोककर उनकी ब्लैक फिल्म उतरवायी गई और चालान भी काटा गया। अधिकारियों ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति ब्लैक फिल्म लगी कई एसयूवी और एक्सयूवी सड़कों पर दौड़ रही थीं, जो कानून का उल्लंघन है। पुलिस ने वाहन मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा ब्लैक फिल्म लगाना दंडनीय होगा। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे वाहनों पर निगरानी जारी रहेगी।