लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIR अभियान को लेकर बीजेपी सांसदों और विधायकों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यक्रमों, शादी-बारात और अन्य निजी व्यस्तताओं से ऊपर उठकर इस काम में पूरी ताकत से जुटें।सूत्रों के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि SIR कार्य जनता से सीधे जुड़े हैं और इनमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभियान का असर सीधे जनता की सुविधाओं और सरकार की छवि पर पड़ता है, इसलिए हर सांसद और विधायक को अपने क्षेत्र में इसकी मॉनिटरिंग खुद करनी होगी।बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कई क्षेत्रों में SIR से जुड़े काम अपेक्षित गति से नहीं हो रहे हैं। इस पर सीएम ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि “जहाँ भी धीमी गति या शिकायतें मिलेगी, जिम्मेदारों से जवाब-तलबी होगी।”मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने जिलों में कैंप लगाने और मौके पर जाकर प्रगति रिपोर्ट लेने के निर्देश भी दिए।