काशी तमिल संगमम 4.0 और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाएँ सख़्ती से लागू कर दी गई हैं। सोमवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने नमो घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग लेते हुए सभी विभागों को चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने के दौरान राजघाट पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इसके साथ ही कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति में VIP मूवमेंट बाधित न हो।पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुरक्षा मानकों के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर मजबूत बैरिकेडिंग, DFMD व्यवस्था, चेकिंग–फ्रिस्किंग और ड्रोन व CCTV कैमरों से सतत निगरानी सुनिश्चित की गई है। IPS अधिकारियों सहित सिविल पुलिस, यातायात पुलिस, PAC और अर्द्धसैनिक बलों की व्यापक तैनाती कर सुरक्षा को कई स्तरों पर मजबूत किया गया है।इसके अलावा होटल-ढाबों की गहन चेकिंग, ठहरे व्यक्तियों के पहचान पत्र की अनिवार्य जांच, असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया गतिविधियों पर कड़ी नजर, संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी तथा भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों के उपयोग के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस बल को VIP मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है।निरीक्षण और ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।