गोविंदपुर : गोविंदपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय मार्ग (NH) पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें विश्वाडीह निवासी संगीता कुमारी (लगभग 50 वर्ष) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, संगीता कुमारी अपने पति सुनील कुमार सिंह के साथ स्कूटी से गोविंदपुर पहुँची थीं। स्कूटी रोकने के बाद वह पैदल सड़क पार कर रही थीं कि तभी एक तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।हादसा इतना भीषण था कि संगीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनके सिर में गहरी चोट आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पति सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी सड़क पार कर रही थीं, तभी हाईवा चालक ने अचानक वाहन को मोड़ा और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद हाईवा चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने NH पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रशासन से सख्त निगरानी और स्पीड कंट्रोल की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।