कानपुर कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल के निर्देशानुसार डीसीपी पश्चिम दिनेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा लगातार अपराधियों एवं भू माफियाओं पर सख्ती के आदेश के चलते कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेद्र कांत शुक्ला ने सहयोगी थाना/चौकी पुलिस टीम की मदद से देर रात्रि में क्षेत्र के तीन बड़े भू माफिया गिरजाशंकर मिश्रा,भानू प्रताप सिंह,राघवेंद्र सिंह के ठिकानों पर दबिश देकर किया गिरफ्तार..!!**✍️पुलिस गिरफ़्त में आए शातिर अभियुक्त को पुलिस कागजी कार्यवाही कर भेजे जाएँगे सलाखों में कई दिनों वांछित चल रहे थे आरोपी!!**✍️पुलिस द्वारा भू माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही के एक्शन से क्षेत्र के अन्य भू माफियों में हलचल,क्षेत्र छोड़कर हुए ग़ायब!