देवघर :– देवघर पुलिस साईबर अपराधियों के नकेल कसने में इन दिनों जुटी हुई है ।साइबर थाना देवघर की पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देवघर सौरभ के निर्देश पर और पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई 29 से 30 नवंबर 2025 के बीच की गई।गुप्त सूचना के आधार पर पता चला था कि ये आरोपी फर्जी कस्टमर केयर, सरकारी योजना अधिकारी और बैंक कर्मी बनकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे। इसके बाद छापेमारी दल ने सारठ थाना क्षेत्र के कई इलाकों में कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को दबोच लिया।साईबर अपराधियों का ठगी का तरीका: –1. PM किसान योजना के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर लाभुकों से उनकी निजी जानकारी लेकर ठगी करना।2. फोनपे/पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर Cash Back के नाम पर Gift Card Create कराना और उसका Redeem कराकर पैसे उड़ाना।3. एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी बनकर Airtel Thanks App के माध्यम से कार्ड लिंक कराकर बैंक खातों से पैसे निकालना।गिरफ्तार आरोपी के नाम :–1. इराफ़त अंसारी (28 वर्ष), पिता –मद्दरुद्दीन् अंसारी गांव पिंडारी थाना–सारठ जिला देवघर 2. नूरफराज अंसारी (32 वर्ष), पिता हाफ़िज़ मियां गांव टटकजोरी , थाना–मरगोमुंडा जिला देवघर इनके पास से पुलिस ने 03 मोबाईल फोन,03 सिम कार्ड और 01 प्रतिवादी सिम बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक 709 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। कुल 874 मोबाइल और 1116 सिम जब्त किए गए हैं।साइबर थाना टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराध पर रोकथाम में एक बड़ी सफलता मिली है।