*कतरास* बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कतरास रेलवे स्टेशन मार्ग पर आजसू पार्टी का भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया, जहाँ JLKM पार्टी के कई प्रभावशाली और वरिष्ठ नेता आजसू पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल नेताओं का उत्साह देखने लायक था।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने झारखंड की 25 साल की यात्रा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि“झारखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर मात्र 9 हजार नियुक्तियाँ हुईं, वह भी कटौती के साथ। जब झारखंड, बिहार से अलग हुआ था, तब बिहार की स्थिति शून्य के करीब थी, लेकिन आज बिहार विकास के मामले में देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल है। इसका मतलब साफ है कि बिहार को सही नेतृत्व मिला, पर झारखंड नेतृत्वहीनता से जूझता रहा।”मिलन समारोह की तैयारियों में JLKM के बागी नेता प्रदीप महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जब उनसे बदलाव के कारण पूछे गए, तो उन्होंने स्पष्ट कहा—“JLKM पार्टी अब झारखंड के लोगों के लिए सिर्फ़ दिखावा बनकर रह गई है। यह अब केवल जयराम महतो की निजी पार्टी बनकर रह गई है, जनता और संगठन की आवाज़ कहीं खो गई है।”कार्यक्रम स्थल पर कुछ ही देर में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, और पूर्व विधायक लम्बोदर महतो के पहुँचने की संभावना है। ये नेता मंच से प्रदीप महतो सहित JLKM से आए अन्य बागी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को विधिवत आजसू पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।इस मिलन समारोह को बाघमारा क्षेत्र में आने वाले राजनीतिक बदलावों से जोड़कर देखा जा रहा है।