धनबाद : धनबाद के डीसी आदित्य रंजन ने सिविल सर्जन कार्यालय कैंपस में बने सदर अस्पताल के आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र के नए भवन का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान डीसी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.बता दें कि सदर अस्पताल में चल रहे 10 बेड का एमटीसी केंद्र का विस्तार कर एनसीडी बिल्डिंग में 14 बेड का आदर्श एमटीसी तैयार किया गया है। यहां बेड से लेकर बच्चों के इलाज और मनोरंजन की तमाम व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने इस दौरान बताया कि देश में कुपोषण एक बड़ी समस्या है और केंद्र एवं राज्य सरकार इसे लेकर काफ़ी गंभीर है. इस सदर अस्पताल के एमटीसी केंद्र को आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र के तौर पर विकसित किया गया है जिसका उद्देश्य है कि मरीजों को सही से उपचार मिले. उन्होंने बताया अलग से किचन बनाया गया है. जहां कुपोषित बच्चों का भोजन तैयार किया जाएगा. पोषक आहार कुपोषित बच्चों को दिया जाएगा. खेल के लिए भी व्यवस्था की गई है. जहां कुपोषित बच्चे खेल सकेंगे, ताकि उनका अच्छी तरह से शारीरिक और मानसिक विकास हो सके.उन्होंने बताया जल्द ही केंद्र का उद्घाटन माननीय के हाथों से कराया जायेगा. डीसी के निरीक्षण के दौरान मौक़े पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा,सदर के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद मौजूद रहे.