महुदा : धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क पर महुदा थाना क्षेत्र के भुरूंगिया ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को ट्रक व कार के बीच टक्कर हो गई। हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है, वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार पर सवार लोग धनबाद की ओर से बोकारो की ओर जा रहा था। घटनास्थल के पास राजगंज की ओर से आ रही ट्रक ने कार के पिछले हिस्से में जोरदार ठोकर मार दिया। संयोग था कि कार में सवार लोगों को चोटें नहीं आई है।