बेंगाबाद निवासी रीना देवी पति सुनील कुमार के घर के सामने दरवाजे के पास खड़ा स्कोर्पियो वाहन पंजीयन संख्या JH10BK-0365 चोरी कि गई स्कोर्पियो को बरामद किया गया एवं इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त की गई एक स्कॉर्पियो वाहन के साथ अलग-अलग साइज की रेंज, पेचकश, स्क्रू ड्राइवर, वाहन को मॉडिफाई करने में प्रयुक्त करने में इस्तेमाल की जाने वाली क्रोमियम कवर, ब्लैक फिल्म की पेपर, डिस्प्ले के साथ – साथ अलग-अलग लोगों का ID कार्ड, विभिन्न प्रकार की चाभी, गाड़ी को काटने में प्रयुक्त की जाने वाली ग्राइंडर मशीन, ड्रिल मशीन वायर कटर समेत कई सामान को भी जब्त किया गया l