धनबाद :पूरे देश से बाल विवाह को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से भारत सरकार की 100 दिन की विशेष कार्ययोजना से उत्साहित गैरसरकारी संगठन झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा आज उत्सव भवन धनबाद में स्टेकहोल्डर्स के साथ एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला का आयोजन जस्ट राईट फॉर चिल्ड्रेन,एवं जिल विधिक सेवा प्राधिकरण धनबाद के सहयोग से किया गया! कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रजवलित कर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप, बाल कल्याण समिति धनबाद के अध्यक्ष उत्तम मुख़र्जी एवं झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के शंकर रवानीने किया! कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण इकई,बाल विवाह निषेध पदाधिकारी, एवं सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने भाग लिए! प्रतिभागियो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जीप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि विकसित भारत निर्माण के लिए बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण जरुरी हैं मै पिछले तीन वर्षो से इस संस्था के साथ जुड़कर कार्य कर रही हूं,वह दिन दूर नहीं जब हमारा धनबाद जिला बाल विवाह मुक्त जिला बनेगा! विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप ने कहा कि समाज कल्याण विभाग हमेसा इस कुरीति को मिटाने के लिए आप के साथ हैं बालिकाये देश के भविष्य हैं इनका जिवन बचाना हम सबो कि जिम्मेवारी हैं,उन्होंने कहा कि बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को मिल कर काम करने कि आवश्यकता हैं, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उत्तम मुख़र्जी ने कहा कि बाल विवाह कार्यक्रम आज तेज गति से चलाया जा रहा,झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट दिन रात लगी हैं, कार्यशाला में झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के निदेशक शंकर रवानी ने प्रतिभागियो को बाल विवाह प्रतिनिषेध आशिनियम 2006 पर विस्तार से प्रकाश डाला!श्री रवानी ने 100 दिन चलाये जा रहे बाल विवाह भारत कार्यक्रम कि जानकारी विस्तार से दिया.