धनबाद : धनबाद पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी और सभी डीएसपी सहित पुलिस जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें दिन के 12 बजे तक 20 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था।रक्तदान शिविर का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा कर रहे हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, जो किसी की जान बचाने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने सभी नागरिकों से नियमित रूप से रक्तदान करने की भी अपील की, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके।