26 नवंबर 2008… भारत के इतिहास का वह काला दिन, जिसने देश को गहरे जख्म दिए और कई घरों के चिराग बुझा दिए। मुंबई में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों और निश्छल, मासूम नागरिकों को आज हम ससम्मान नमन करते हैं।जिन वीरों ने अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश और नागरिकों की रक्षा की, उनका साहस, समर्पण और बलिदान हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।अमर शहीदों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि।आपकी शहादत देश कभी नहीं भूलेगा।