कैशबैक और पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी, पांच साइबर अपराधी गिरफ्तारऑनलाइन फ्रॉड हब पर छापा, पक्का मकान बना था ठगी का अड्डाजनवरी से 699 गिरफ्तार, साइबर क्राइम पर पुलिस का कड़ा वारदेवघर। साइबर अपराध पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पाथरोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी सौरभ के आदेश और पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा के निर्देश पर 24 नवंबर 2025 को की गई कार्रवाई में पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दिलबर साही, उम्र 20 वर्ष, निवासी धोबाना, थाना पाथरोल; मोहम्मद आफताब अंसारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी कसैया, थाना पाथरोल; जसीम अंसारी, उम्र 23 वर्ष, निवासी पंचरूखी, थाना पथरड्डा ओपी; इबरार अंसारी, उम्र 26 वर्ष, निवासी सिमरामोड़, थाना पाथरोल; तथा असरफुल अंसारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी रामपुर, थाना मारगोमुण्डा के रूप में की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पांच मोबाइल फोन, दस सिम कार्ड तथा तीन प्रतिबिम्ब सिम बरामद किए गए हैं।