झारखंड पुलिस सेवा में बड़ा फेरबदल, 9 डीएसपी को IPS रैंक में मिली प्रोन्नतिझारखंड पुलिस सेवा के नौ सीनियर डीएसपी को आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली है। जल्द ही गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीराम समद, रोशन गुड़िया, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, मजरूल होदा, दीपक कुमार-एक को सीनियर डीएसपी से आईपीएस रैंक में प्रोन्नति दी गयी है। वहीं जेपीएससी के दूसरे बैच के राधाकृष्ण किशोर, मुकेश महतो और शुवेंदु को कंडिशनल प्रोन्नति दी गई है।