धनबाद : किन्नर समाज के दो गुट — छमछम देवी गुट और सुनैना किन्नर गुट — के बीच क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को सुनैना किन्नर अपने कई साथियों के साथ रणधीर वर्मा चौक पर बीच सड़क धरने पर बैठ गईं, जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया। ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस ने कई बार आग्रह किया कि धरना खत्म किया जाए, लेकिन वे कार्रवाई के बिना धरना नहीं छोड़ने पर अड़ी रहीं।सुनैना किन्नर ने आरोप लगाया कि छमछम देवी गुट उनके क्षेत्र में आकर परंपरा के विपरीत बधाई मांगता है और विरोध करने पर मारपीट करता है। हाल ही में उनकी एक साथी के साथ हुई मारपीट के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने चेतावनी दी है कि दोषियों पर कार्रवाई होने तक उनका धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।