गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र की शिवानी कुमारी सिन्हा पहले अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने देवरी थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि शिवानी का रंजीत सिन्हा और उसके रिलेटिव ने अपहरण किया है और मारपीट भी की है। शिकायत दर्ज होने के बाद मामला गंभीर हो गया। इसी बीच शिवानी सिन्हा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से घर से निकली है और रंजीत सिन्हा से शादी की है उसके ऊपर कोई दबाव नहीं है और वह जहां है खुश है। हालांकि मामला प्रेम प्रसंग ओर प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। वीडियो में लड़की द्वारा यह भी कहा जा रहा है लड़का या उसके परिवार को कुछ होता है तो मेरा परिवार जिम्मेदार होगा। बता दें कि शिवानी देवरी की रहने वाली है, जबकि रंजीत परसन थाना क्षेत्र के झारखंड धाम का निवासी है।