जमुआ थाना क्षेत्र में हाल की गोलीबारी घटना को गंभीरता से नहीं लेने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को निलंबित कर दिया। धरचांची के पास जमीन विवाद में हुई फायरिंग को लेकर मिली लापरवाही की शिकायत के बाद यह सख्त कार्रवाई की गई। एसपी के निर्देश पर अब जमुआ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने शनिवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करते हुए क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया। प्रदीप दास ने सभी मामलों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है। स्थानीय लोगों में नए नेतृत्व को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं कि क्षेत्र में पुलिसिंग मजबूत होगी और अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी।