वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) बिक्री के विरूद्ध छापामारी करने हेतु समय-समय पर निर्देश प्राप्त होता रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, धनबाद के गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-21.11.2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।दिनांक-21.11.2025 को समय करीब 17:30 बजे कुमारधुबी ओ०पी० अंतर्गत के०एफ०एस० फैक्ट्री के पास छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में दीपक यादव उर्फ टिप्पु, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता-जयनारायण यादव, सा०-फिटर लाईन, कुमारधुबी, थाना-चिरकुंडा (कुमारधुबी ओ०पी०), जिला-धनबाद के पास से अवैध रूप से मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) की खरीद-बिक्री करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में पकड़ाये दीपक यादव उर्फ टिप्पु ने मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) की खरीद-बिक्री करने की संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगी का नाम बताया है। दीपक यादव उर्फ टिप्पु के पास से ब्राउन सुगर जैसा पदार्थ 22 पुड़िया, जिसका वजन करीब 5.2 ग्राम बरामद किया गया है, जिसे विधिवत् जब्त किया गया है। दीपक यादव उर्फ टिप्पु एवं अन्य के विरूद्ध कांड अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।