#धनबाद : झरिया इलाके में मंगलवार को हुए सनसनीखेज गोलीकांड के बाद आज मृतक प्रेम यादव के परिजन धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम हाउस से शव प्राप्त किया। इस दौरान माहौल अत्यंत गमगीन रहा। मृतक के पिता सुनील राय रो-रोकर बुरी तरह टूट गए। परिजन बार-बार यह कहते नजर आए कि उनका बेटा साजिश का शिकार हुआ है।घटना के अनुसार, मंगलवार दोपहर झरिया के कतरास मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के सामने तीन बाइक सवार अपराधियों ने प्रेम यादव को नजदीक से गोली मारी, जो सिर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।धनबाद सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक प्रेम यादव बिहार के सारण जिले के मकेर थाना अंतर्गत फूलवारिया गांव का निवासी था। वह भेल्दी थाना क्षेत्र के राहुल पांडेय हत्याकांड में वांछित था और पिछले एक महीने से धनबाद में रह रहा था। पुलिस का मानना है कि प्रेम यादव की हत्या उस हत्याकांड के बदले के तौर पर की गई है।हालांकि, मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को दोनों मामलों में फर्जी तरीके से फंसाया गया था। उन्होंने कहा कि प्रेम पिछले एक महीने से झरिया में रहकर ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा था और किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं था।पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजन शव लेकर अपने गांव के लिए रवाना हो गए।