धनबाद: मेमको मोड़ स्थित मधुरीमा स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट्स का रविवार को भव्य उद्घाटन फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में जितेंद्र चौहान, मुकेश कुमार चौहान, उमेश बेलदार, रवि कुमार और अमन दत्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यूनिवर्सिटी के पास स्थित यह कैफेटेरिया बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी और छोटे-बड़े आयोजनों के लिए एक नया आकर्षक स्थल बनकर उभर रहा है। ओनर ने कहा उद्घाटन के मौके पर प्रबंधन की ओर से ग्राहकों के लिए 20% डिस्काउंट का विशेष ऑफर भी घोषित किया गया है। बताया की यहां के खास आइटम में छेना सैंडविच, राजभोग, ब्लैकबेरी, काजू डायमंड, काजू गुजिया, खीरमोहन, काजू पिस्ता रोल, काजू एप्पल और डायमंड केक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पूरे धनबाद में सबसे अधिक लोकप्रियता स्पेशल आइटम ‘खीरमोहन’ को मिल रही है।इसके अलावा यहां पेस्ट्री, सॉफ्ट ड्रिंक्स, केक और विभिन्न तरह के मॉकटेल भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं, जिससे यह कैफेटेरिया सिटी एरिया में युवाओं और परिवारों के लिए एक नया पसंदीदा फूड स्पॉट बनता जा रहा है।प्रबंधन का कहना है कि वे अपने ग्राहकों को बेहतर स्वाद, साफ-सुथरा माहौल और बेहतरीन सर्विस देने के लिए लगातार नए आइटम और ऑफर्स पेश करते रहेंगे।