झरिया :– झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (JRDA) ने शनिवार को धनबाद के बेलगड़िया टाउनशिप में कई विकासात्मक योजनाओं की शुरुआत की। कार्यक्रम में शॉपिंग सेंटर का उद्घाटन, आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास, दुकानों के आवंटन आदेश का वितरण और 15 लाभुकों को ई-रिक्शा सौंपे गए। झरिया विधायक रागिनी सिंह सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो एवं जरेडा के अधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा लगातार बेलगड़िया टाउनशिप की समस्याओं को विधानसभा में उठाती रही हु. किसी भी नई बसावट के लिए पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी सुविधाएँ बुनियाद होती हैं। उन्होंने कहा कि बेलगड़िया में इन सभी क्षेत्रों में लगातार सुधार किया जा रहा है। आज ई-रिक्शा वितरण और नए मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानों के आवंटन से स्थानीय लोगों को रोजगार और आजीविका के नए अवसर मिलेंगे।सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने बताया कि JRDA द्वारा ई-रिक्शा वितरण का यह दूसरा चरण है। नए लाभुक अब अपनी कमाई शुरू कर सकेंगे। साथ ही न्यू मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानों की चाबी सौंपकर लाभुकों को तुरंत कारोबार शुरू करने का अवसर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले बेलगड़िया के लोग कई बुनियादी समस्याओं से जूझते थे, लेकिन अब क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार दिख रहा है। आने वाले समय में और भी योजनाएँ लागू की जाएँगी।