देवघर। आसनसोल मंडल में रेलवे परिसर को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत जसीडीह रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। 13 और 14 नवंबर की दरमियानी रात स्टेशन परिसर में की गई नियमित जांच के दौरान आरपीएफ टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली, जिसमें रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की की 750 मिली की कुल 30 बोतलें बरामद की गईं।