आम जनता का खोया हुआ कुल-313 मोबाइल फ़ोन को गिरिडीह पुलिस द्वारा तकनीकी मदद से बरामद किया गया। बरामद मोबाइल फ़ोन के वितरण के लिए ‘’ आपका मोबाइल फिर से आपका* ‘’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह द्वारा आम लोगों के खोए हुए मोबाइल फ़ोन उन्हें पुन: वापस किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा अपने संबोधन में आम जनता को डायल-112 एवं डायल-1930 के महत्व से भी अवगत कराया गया।#phonewapas #सेवा ही लक्ष्य आपका खोया मोबाइल आ जाये आपके पास ।गिरिडीह पुलिस का निरंतर है यही प्रयास ।।