पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराध के विरुद्ध की गई छापेमारी में पांच साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 12 मोबाइल,15 सिम बरामद किया गया।आम लोगो के Whatapp पर फर्जी APK File जैसे 1.sbi credit card update.apk 2.RTO E-chalan.apk 3.rbl credit card update.apk 4.pm kishan yojana.apk 5.yono sbi bank.apk भेज कर, बैंक अधिकारी बन बैंक ग्राहको से Kyc update करने के नाम पर, एयरटेल पेमेंट बैंक के खाता धारको को झांसे में लेकर उनका OTP प्राप्त कर साईबर ठगी करते है।