पुलिस अधीक्षक महोदय दुमका के तकनीकी शाखा के द्वारा प्रतिबिम्ब एप्प के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घघरी के एक घर में साईबर अपराध किया जा रहा हैं। वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार इससूचना पर एक छापामारी टीम गठित किया गया। छापामारी टीम द्वारा प्रतिबिम्ब एप्प के माध्यम से प्राप्त लोकेशन के आधार पर ग्राम घघरी पहुँचा जहाँ प्राप्त लोकेशन के आधार पर एक घर में गया तो देखा कि तीन लड़का घर के रूम में बैठ कर साईबर ठगी का काम कर रहा है जो पुलिस को देखकर अपना-अपना मोबाईल को इधर-उधर छुपाने लगा और भागने का प्रयास करने लगा, जिसे साथ मौजूद छापामारी दल द्वारा भागने से रोका गया। पकड़ाये तीनो व्यक्ति का नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 1. विमल कुमार, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता जालो मंडल, ग्राम घघरी, थाना सरैयाहाट, जिला दुमका 2. कमल कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता जालो मंडल, ग्राम घघरी, थाना सरेयाहाट, जिला दुमका एवं 3. मनोज कुमार मंडल, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता बटेश्वर मंडल, ग्राम कारुडीह (चाँदनी चौक), थाना रामगढ़, जिला दुमका बताया। छापामारी किये गये घर के बारे में पुछने पर विमल कुमार ने अपना घर बताया। तत्पश्चात दो साक्षी को पुलिस पदाधिकारी अपना तलाशी देते हुए पकड़ाये व्यक्ति तीनो व्यक्ति का तलाशी लेने विमल कुमार मंडल के पास से (1) Realme कंपनी का एन्ड्राईड मोबाइल जिसमें लगा मो0नं0-7802864605 (Airtel) जिसका IMEI No-86098907139967/34, 860989071399664/34 (इसी मोबाइल में लगा मो०नं० के लोकेशन के आधार पर छापामारी की गई इस मोबाइल के कभर के अंदर रखा दो Airtel कंपनी का सिम जिसका नं0-(i) 07251D8991000923600282979U (ii) 12241D8991522220004798- 317UH2 (2) Realme कंपनी का एन्ड्राईड मोबाइल जिसमें लगा मो0नं0-7667644895 (Jio) जिसका IMEI No-861753063524419/41, 861753063524401/41, कमल कुमार के पास से OnePlus 13R कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल जिसमें लगा मो०नं०-9931984804 (Airtel) एवं मो0नं0-9157984804 (Airtel) जिसका IMEI No-867478072745995, 867478072745987 एवं इसके पैंट के पीछे पॉकेट से (1) Central Bank of India का A.T.M कार्ड जिसका नं०-4207 1029 7500 0453 जिसकी वैधता 07/25 से 06/32 हैं (2) State Bank of India का A.T.M कार्ड जिसका नं0-6522 9403 4790 9655 जिसकी वैधता 12/28 हैं। एवं मनोज कुमार मंडल के पास से Vivo कंपनी का एन्ड्राईड मोबाइल जिसमें लगा मो0नं0-6207618322 (Jio) जिसका IMEI No-865210065715890/00, 865210065714882/00 एवं विमल कुमार के घर के छज्जा पर रखा हुआ दो मोबाईल बरामद हुआ (1) Vivo कंपनी का एन्ड्राईड मोबाइल जिसमें लगा मो०नं0-8709468177 (Jio) जिसका IMEI No-863799077471699, 863799077471681 (2) Samsung कंपनी का एन्ड्राईड मोबाइल जिसमें लगा मो0नं0-8002389433 (Airtel) एवं मो0नं0-7061903372 (Jio) जिसका IMEI No-350487770106255/01, 350516210106259/01 बरामद किया गया। पकड़ाये तीनो व्यक्ति से कड़ाई से पुछताछ करने पर इनके द्वारा बताया कि हमलोग यहाँ एकजुट होकर साईबर ठगी का काम करते हैं और आज भी कर रहे थे। हमलोगों द्वारा साथ मिलकर बैंक कर्मी, बैंक मैनेजर, Credit Card अफसर लोन अधिकारी, मईया योजना का बैंक खाता का आधार लिंक करने, प्रधानमंत्री निधि योजना, बिजल बिल का फर्जी एप्स को लेकर अधिकारी बनकर या अन्य कई तरीको से लोगों से बात करते हैं। जिसमें संबंधित व्यक्ति का Credit Card का Limit अपडेट कराने के बात बोलकर एवं विभिन्न प्रकार की बात को बोलकर बहला-फुसलाकर संबंधित व्यक्ति के WhatsApp पर Traffic Admin App, R.T.O. Admin App, User Admin का दो App, P.M. Shoot Ad, Bank, RBL Credit Card APK File, INDUSIND Credit Card APK File नामक फर्जी फाईल भेजते हैं जो एक लिंक के रुप में होता हैं, जैसे ही संबंधित व्यक्ति उस लिंग को Open करता हैं तबतक हमलोग उसके मोबाईल क्लोनिंग/हैंक कर लेते हैं, उसके बाद उसका OTP हमारे मोबाईल में आ जाता हैं। जिससे उस व्यक्ति के Account का पैसा Online निकाल लेते हैं। Jio Mart एवं अन्य विभिन्न Apps से Online मार्केटिंग करते हैं। साईबर ठगी का पैसा हमलोग अपने बैंक एकाउन्ट में नहीं लेते हैं, उस पैसा को हमलोग किसी अन्य व्यक्ति के खाता में डालते हैं, जिसके बदले उस व्यक्ति को प्राप्त रकम का 30% देते हैं। तत्पश्चात बरामद मोबाईल एवं ए०टी०एस० को जप्त करते हुए पकड़ाये तीनों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारीः-1. प्राथ०अभि० विमल कुमार, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता जालो मंडल, ग्राम घघरी, थाना सरैयाहाट, जिला दुमका2. प्राथ० अभि० कमल कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता जालो मंडल, ग्राम घघरी, थाना सरैयाहाट, जिला दुमका3. मनोज कुमार मंडल, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता बटेश्वर मंडल, ग्राम कारुडीह (चाँदनी चौक), थाना रामगढ़, जिला दुमकाबरामदगी-सह-जप्ती1. Realme कंपनी का एन्ड्राईड मोबाइल जिसमें लगा मो0नं0-7802864605 (Airtel) जिसका IMEI No-86098907139967/34, 860989071399664/342. Realme कंपनी का एन्ड्राईड मोबाइल जिसमें लगा मो0नं0-7667644895 (Jio) जिसका IMEI No-861753063524419/41, 861753063524401/41,3. OnePlus 13R कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल जिसमें लगा मो0नं0-9931984804 (Airtel) एवं मो0नं0-9157984804 (Airtel) जिसका IMEI No-867478072745995, 8674780727459874. Vivo कंपनी का एन्ड्राईड मोबाइल जिसमें लगा मो0नं0-6207618322 (Jio) जिसका IMEI No-865210065715890/00, 865210065714882/005. Vivo कंपनी का एन्ड्राईड मोबाइल जिसमें लगा मो0नं0-8709468177 (Jio) जिसका IMEI No-863799077471699, 8637990774716816. Samsung कंपनी का एन्ड्राईड मोबाइल जिसमें लगा मो0नं0-8002389433 (Airtel) एवं मो०नं०-7061903372 (Jio) जिसका IMEI No-350487770106255/01, 350516210106259/017. Central Bank of India एवं State Bank of India का A.T.M कार्ड-02 पीसछापामारी दलः-1. पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी, सरैयाहाट राजेन्द्र यादव2 . पु०अ०नि० जय प्रकाश दास3. पु०अ०नि० विकेश कुमार मेहरा4. पु०अ०नि० नकी ईमाम खाँ5. स०अ०नि० विरेन्द्र कुमार6. आ0/308 महेन्द्र प्रसाद यादव7. आ0/48 उमाशंकर कुमार