उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर सदर अस्पताल सहित जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 27 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। इस कड़ी में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दुआडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 12 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में सदर अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन मौजूद थे।वहीं 13 नवंबर को सीएचसी गोविंदपुर, 14 नवंबर को सीएचसी टुंडी, 15 एवं 17 नवंबर को सदर अस्पताल, 18 नवंबर को सीएचसी निरसा, 19 नवंबर को सीएचसी जोड़ापोखर, 20 नवंबर को बाघमारा, 21 नवंबर को तोपचांची, 22 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंदरी, 24 नवंबर को सीएचसी बलियापुर, 25 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कतरास, 26 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया एवं 27 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनबाद सदर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।