*विधि शाखा, पुलिस विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें – उपायुक्त*आज दिनांक 12 नवंबर 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में माननीय न्यायालय से संबंधित वादों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने विभिन्न प्रकार के अपराध के लंबित वादों का स्पीड ट्रायल कराते हुए लंबित वादों का निबटारा लोक अभियोजक तथा सहायक लोक अभियोजक को दिशा निर्देश दिया। साथ हीं पुलिस विभाग और विधि शाखा को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए लंबित मामलों का निबटारा करने का निर्देश दिया गया।मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा श्री मुकेश बाउरी, लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक समेत विधि शाखा के कर्मी मौजूद रहें।