◼️ _*झारखण्ड जागरण गौरव यात्रा कार्यक्रम को लेकर दैनिक जागरण की पूरी टीम के प्रति जताया आभार*_◼️ _*उपायुक्त ने झारखण्ड स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ की सभी को दीं अग्रिम शुभकामनाएं*_आज दिनांक 12.11.2025 को समाहरणालय परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दैनिक जागरण के सौजन्य से आयोजित झारखंड जागरण गौरव यात्रा कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन सहित अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान उपायुक्त सहित सभी ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर जिले में झारखण्ड गौरव यात्रा का शुभारंभ किया। वहीं आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने कहा कि आप लोग अवगत हैं इस वर्ष हमारा झारखण्ड राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। हमारा युवा झारखण्ड पिछले 25 वर्षों में बहुत आगे आ चुका है। यही मौका है कि झारखण्ड को आने वाले समय में युवा शक्ति के रूप में और आगे लाया जा सके। उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर दैनिक जागरण की पूरी टीम के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि दैनिक जागरण मशाल एवं गौरव यात्रा के जरिए लोगों को युवा झारखण्ड के विकास की गाथा को बता रही है साथ ही आने वाले समय में झारखण्ड कैसे विकास करे इसकी प्रेरणा भी दे रही है। वहीं उन्होंने मंच के माध्यम से सभी को झारखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर जिला वन्य प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह सहित दैनिक जागरण की पूरी टीम मौजूद रही।