धनबाद के कार्मेल स्कूल में सोमवार को “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों और पुलिस के बीच संवाद को मजबूत बनाना और बच्चों में कानून एवं सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना रहा।सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस किसी से डरने की नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने बताया कि ‘पुलिस की पाठशाला’ बच्चों के साथ जुड़ाव बढ़ाने का एक माध्यम है, जिसके जरिए उन्हें कानून, जागरूकता और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी जाती है।कार्यक्रम में साइबर क्राइम और ट्रैफिक नियमों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। साइबर इंस्पेक्टर बिस्वजीत ने डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक और साइबर धोखाधड़ी से बचने के तरीके समझाए। वहीं ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने सड़क सुरक्षा, हेलमेट का महत्व, ट्रैफिक संकेतों का पालन और सुरक्षित यात्रा से संबंधित जरूरी नियमों की जानकारी दी।बच्चों ने भी उत्साह के साथ सवाल पूछे और पुलिस अधिकारियों से खुलकर संवाद किया। कार्यक्रम का समापन स्कूल प्रबंधन की ओर से सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।