*25 वर्षों की यात्रा – संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी**कल सुबह 6 .30 बजे गोल्फ ग्राउंड में शुरू होगी रन फॉर झारखंड कार्यक्रम*झारखंड की रजत जयंती समारोह का आयोजन कल दिनांक 11 नवंबर 2025 से प्रारंभ हो रहा है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देशानुसार कल दिनांक 11 नवंबर 2025 को गोल्फ ग्राउंड से Run for Jharkhand – एकता और प्रगति की दौड़ की जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुवात की जाएगी।*कार्यक्रम का उद्देश्य :*झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस (15 नवम्बर) के अवसर पर राज्य की एक और गौरव को बढ़ावा देना है। युवाओं में स्वास्थ्य, फिटनेस और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। Fit Jharkhand – Healthy Jharkhand” का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है। खेल एवं पर्यटन के माध्यम से स्थानीय सहभागिता और सामाजिक एकता को सुदृढ करना है।*प्रतिभागी वर्ग (Participants Category मे):-*विद्यालयी छात्र/छात्राएँ महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय छात्रआम नागरिक एवं खेल प्रेमीप्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल (विशिष्ट वर्ग)*खेल विधाएँ एवं पुरस्कार (Categories & Prize मे):*वर्ग – Open (पुरुष/महिला)प्रथम – ₹3000+ ट्रॉफीद्वितीय – ₹2000+ट्रॉफीतृतीय – ₹1000+ट्रॉफी *नोट – प्रतिभागी कल सुबह 06:30 बजे गोल्फ ग्राउंड में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।*