बलियापुर : ढांगी पहाड़ी स्थित प्रधानखंता हाई स्कूल के पास रविवार सुबह तेंदुआ देखे जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जैसे ही तेंदुए को देखा, शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आसपास के इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी है। ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है और लोग बच्चों को स्कूल भेजने से हिचक रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुआ पास की पहाड़ी से आबादी क्षेत्र में भटककर आ गया होगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाह न फैलाएं और सावधानी बरतें, जब तक वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में सफल नहीं हो जाती।