हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग 8 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 42.5 लाख रुपये बताई जा रही है।इस संबंध में पुलिस ने चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है।सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कत्था फैक्ट्री के पास, टोयोटा शोरूम के सामने एनएच-33 रोड, मुकुंदगंज के पास कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले हैं।सूचना के आधार पर एएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अफीम जब्त की और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।