देवघर जिला अन्तर्गत चल रहे विभिन्न डेवलपमेंट से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को कड़े शब्दों में निदेशित किया है कि विकास के कार्यों को किसी भी सूरत में लंबित न होने दें। साथ ही कार्य में कोताही बरतने वाले एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, भवन निगम, एनआरईपी, आरईओ, पथ निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ऊर्जा विभाग, डीएमएफटी, राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण विभाग आदि द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।