धनबाद : धनबाद नगर निगम और यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। रणधीर वर्मा चौक से लेकर श्रमिक चौक तक सड़क किनारे बने अवैध दुकानों और कब्जों को हटाया गया। नगर निगम की टीम ने अस्थायी दुकानों के आगे बनाए गए शेड और अतिक्रमित स्थानों को भी तोड़ा तथा दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगले 24 घंटे के भीतर दुकान के आगे सिर्फ डेढ़ फीट जगह का ही उपयोग करें, अन्यथा दोबारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड पर लगातार यातायात बाधित होने की शिकायतें मिल रही थीं। सड़क संकीर्ण हो गई थी क्योंकि दुकानदारों ने फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमा लिया था। इसी को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें, वरना बुलडोजर चलाकर जगह खाली कराई जाएगी।वहीं यातायात प्रभारी लव कुमार ने बताया कि बरमसिया में मरम्मत कार्य के कारण बैंक मोड़ ओवरब्रिज पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है। ऐसे में स्टेशन रोड को मुक्त रखना आवश्यक है ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू रहे।